Rise & Above
कुछ रास्ता लिख देगा, कुछ मैं लिख दूंगा
तुम लिखते जाओ मुश्किल, मैं मंज़िल लिख दूंगा
आंखों में समंदर, दिलों में आग लिख दूंगा
तुम तूफान लेके आना, मैं चराग़ रख दूंगा
मेरे पर काट के भी तुम्हें कोई फ़ायदा नहीं होगा
मैं ज़मीन पर भी बैठा, तो आसमान लिख दूंगा
कृष्ण